फंदे पर लटक रही थी लाश, पुलिस को नाखून में फंसी दिखी चमड़ी… कैसे सुलझा पहेली बन चुका मर्डर केस?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जागृति नगर इलाके में डेढ़ साल पहले हुई महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर महिला के मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने बताय कि महिला ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि पिता और बेटे ने मिलकर उसकी हत्या की गई थी. इसके बाद उन लोगों ने महिला के शव को फंदे से लटकाकर इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी. मृतक महिला की पहचान कांति साहू के रूप में हुई थी.

मामले में 19 जनवरी 2024 में को महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला था. इसे शुरुआत आत्महत्या माना जा रहा था. हालांकि महिला के पोस्टमॉर्टम ने सभी को गलत साबित कर दिया था. रिपोर्ट में पता चला था कि महिला के शरीर पर कई चोट के निशान थे और उसकी मौत गला घटने से हुई थी.

डिएनए रिपोर्ट ने खोली पोल

जांच में महिला के नाखून में चमड़ी के अंश मिले, जिसे डिएनए टेस्ट के लिए भेज गया था. पुलिस डेढ़ साल से मामले की जांच कर रही थी. रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के नाखून में मिली चमड़ी किसी और की नहीं बल्कि महिला के बेटे और इसके पति की है. रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के पति और बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पूछतांछ के दौरान पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस उनके पैतरे को समझ गई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पूछताछ किया तब जाकर मामला सामने आया. आरोपियों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने महिला की हत्या की थी. पुलिस ने मामले में पति डोमर साही (51) और बेटे धर्म साहू (25) को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. लोग हैरान हैं कि डेढ़ साल तक ये आरोपी हत्या के मामले में सरेआम घूम रहे थे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

Advertisements
Advertisement