7 महीने बाद छूटे सतीश विद्रोही से मिले बृजभूषण शरण, बोले- “बीजेपी के नए लोगों ने किया साजिश का शिकार”

गोंडा: मनकापुर में भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सतीश विद्रोही बरेली जेल से 7 महीने 5 दिन बाद छूटकर आए. उनकी रिहाई के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह उनसे मिलने पहुंचे. मुलाकात के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “सतीश विद्रोही आपातकाल से भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता हैं, लेकिन पार्टी के ही कुछ नए लोगों ने साजिश कर उन्हें झूठे आरोपों में जेल भिजवा दिया.”

उन्होंने कानून के दुरुपयोग को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि “दलित उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न कानूनों की समीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि इनका दुरुपयोग कर लोग राजनीतिक हथियार बना रहे हैं.”

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ के कश्मीर बयान पर पलटवार करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- “जब तक पाक अधिकृत कश्मीर भारत के कब्जे में नहीं आएगा, तब तक शांति संभव नहीं है. यह काम सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही करेंगे.”

वहीं, वीजा दाम और राहुल गांधी-डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए बोले “आज के समय में इन्हें कोई सीरियस नहीं लेता.”

Advertisements
Advertisement