थाने लौट रहे पिता-बेटे को बोलेरो ने कुचला, मूंगफली खाने पर हत्या का मामला; आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बाइक सवार पिता-बेटों को बोलेरो से कुचलने वाले आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा से हिरासत में लिया है। घटना के बाद बोलेरो में सवार 4 लोग ओडिशा भाग गए थे। बाप-बेटे को कुचलने के दौरान आरोपियों की बोलेरो मौके पर पलट गई थी।

आरोपी वहां से पैदल भागे और अपनी कार लेकर ओडिशा निकल गए थे। पुलिस ने उनका पीछा किया और चारों को कटक से हिरासत में लिया है। चारों को लेकर पुलिस सूरजपुर पहुंची है। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र की है।

SP ने टीआई को किया लाइन अटैच

मामले में लापरवाही को लेकर रामानुजनगर थानेदार राजेंद्र साहू को सूरजपुर SP प्रशांत कुमार ठाकुर ने लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह पर पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई अलरिक लकड़ा को रामानुजनगर थाने का टीआई बनाया गया है।

परिजनों ने आरोप लगाया था कि घटना के पूर्व पुलिसकर्मियों के बुलाने पर त्रिवेणी रवि और उसके दोनों बेटे थाने गए थे। वहां उन्होंने बोलेरो चढ़ाकर मार डालने की धमकी देने की जानकारी भी थानेदार को दी थी।

रास्ते में आरोपियों ने बाइक सवार पिता और बेटों को कुचलने की कोशिश की तो उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह कहकर फोन काट दिया कि उन्हें किसी की रखवाली करने के लिए पैसे नहीं मिलते।

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और आपसी समझौते के बाद किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव में खेत में मूंगफली खाने को लेकर 2 रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों रिश्तेदारों के खेत पास-पास हैं। दोनों परिवारों ने मूंगफली की फसल बोई थी। आरोप है कि एक पक्ष के बच्चे पर दूसरे के खेत से मूंगफली तोड़ने का शक हुआ, जिससे विवाद शुरू हुआ। कहासुनी मारपीट में बदल गई और मामला थाने तक पहुंचा।

थाने में भी दोनों पक्षों में तनातनी रही। थोड़ी देर बाद नकना चौक के पास ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने बोलेरो से बाइक से लौट रहे त्रिवेणी रवि और उनके बेटे को टक्कर मार दी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

खेत से मूंगफली उखाड़कर खाया बोलकर पीटा

घटना 22 सितंबर की रात 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी जो तैयार हो गया है। खेतों की रखवाली के लिए उनका छोटा बेटा करण रवि (16 साल) सोमवार शाम गया था और खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था।

उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने भी पास के खेत में मूंगफली बोई थी। शाम को नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटे बोलेरो से खेत के पास पहुंचे और करण रवि पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी।

पिता और दोनों बेटों से मारपीट

करण रवि को नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटों ने रॉड से पीटा और उसका फोन तोड़ दिया। बीच-बचाव के लिए आए करण रवि के पिता त्रिवेणी रवि और उसके भाई राजा बाबू से भी मारपीट की गई। इससे तीनों को चोटें आईं। तीनों ने इसकी सूचना रामानुजनगर थाने में दी।

सूचना पर रामानुजनगर पुलिस गांव में पहुंची और त्रिवेणी रवि सहित उसके दोनों बेटों को लेकर थाने पहुंचे। नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों को भी थाने बुलाया गया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नर्मदा सोनवानी के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने त्रिवेणी और उसके बेटों को बोलेरो चढ़ाकर मार डालने की धमकी दी।

थाने से लौट रहे पिता-पुत्रों को कुचला

रात करीब 11 बजे त्रिवेणी रवि और उसके दोनों बेटे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नकना चौक के पास बोलेरो सवार ओमप्रकाश और अन्य ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

इसकी सूचना उन्होंने रामानुजनगर थाने को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से यह कहकर फोन काट दिया कि वे पुलिसकर्मियों को वेतन नहीं देते।

परिजनों ने बताया कि रास्ते में एक बार और बाइक सवारों पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे बचकर निकल गए।

बाइक सवार घर के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पिता-बेटे की मौत, छोटा बेटा घायल

तीनों को परिजनों ने जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने त्रिवेणी रवि (41 साल) और बड़े बेटे राजा बाबू (21 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। करण रवि को सूरजपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसे गंभीर चोटें आई हैं।

Advertisements
Advertisement