बरेली: आजम खान की कवरेज करने पहुंचे तीन पत्रकारों सहित चार लोगों की जेब साफ, मामला हुआ दर्ज

बरेली: सीतापुर जेल से रिहा होकर रामपुर लौट रहे सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैविनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के स्वागत कार्यक्रम में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पत्रकारों की जेबें साफ हो गईं. मीरगंज क्षेत्र से गुजर रहे हाइवे 24 के सिंधौली चौराहे पर आयोजित स्वागत के दौरान, भीड़ की आड़ में पॉकेटमारों ने पत्रकारों को ही निशाना बना लिया और मौके से फरार हो गये.

विगत 23 सितम्बर को मीरगंज में हाइवे के सिंधौली चौराहा पर स्वागत कार्यक्रम की कवरेज कर रहे चार पत्रकारों की जेब से नगदी, पर्स, एटीएम और जरूरी दस्ताबेज तक पार हो गए, जबकि सुरक्षा के लिए मीरगंज कोतवाली पुलिस के साथ ही भारी फोर्स तैनात था.

पत्रकारों के मुताबिक, पत्रकार आदर्श दिवाकर की जेब से मुबलिग 8000 रूपये, व पत्रकार कर्णपाल गंगवार की जेव से मुबलिग 3000 रूपये और दैनिक भास्कर के पत्रकार सनी गोस्वामी की जेब से 250 रूपये और मोहल्ला मेवात कस्बा मीरगंज निवासी की जेव से 1000 रूपये एवं पर्स में रखा एटीएम, पेन कार्ड और अन्य जरूरी दस्ताबेज चोरी हुए. पत्रकारों का कहना है कि आजम खान के काफिले के गुजरने के बाद जब उन्होंने अपनी जेबें टटोलीं सब कुछ गायव मिला.

इस घटना से न केबल सुरक्षा व्यवस्था पर सबाल खड़े हो रहे हैं. कि यह दर्शाता है कि बड़े नेताओं के कार्यक्रम अब अपराधियों के लिए भीड़ में घुलने का सुनहरा मौका बनते जा रहे हैं. इस घटना से प्रभावित पत्रकारों ने लिखित शिकायत मीरगंज केतवाली के प्रभारी प्रयागराज सिंह से करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है.

क्या कहते हैं- मीरगंज कोतवाली के एसओ

मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि पत्रकारों के साथ हुई घटना के संदर्भ में तहरीर प्राप्त हुई है और पुलिस टीम को वर्क आउट करने हेतु पूरी तरह से जुटा दिया गया है और जल्द ही पर्दाफाश होगा.

Advertisements
Advertisement