बिहार: 29 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों ने हत्या कर फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज के अदलपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में दीपक पासवान की 29 वर्षीय पत्नी सांकन्ति देवी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार, एस आई पप्पू पासवान, ए एस आई बबनजीत कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.

मृतिका के भाई उपहारा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी रघुनंदन पासवान के पुत्र मनोज कुमार पासवान ने बताया कि उनकी बहन (मृतिका) की विवाह वर्ष 2013 में रफीगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र पासवान के पुत्र दीपक पासवान के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बहन के साथ मारपीट की घटना घटित होने लगी. कई बार सामाजिक स्तर पर बैठक भी हुआ.

मेरी बहन हाल ही में अपने मायका गैनी गांव से जितिया पर्व के अगले दिन ससुराल में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजना के तहत फार्म भरने के लिए आई हुई थी. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि आपकी बहन की मौत हो गई है. हमारी बहन को ससुराल वाले जान मार कर फांसी पर लटका दिए हैं. वही ग्रामीणों के अनुसार महिला ने खुदकुशी की है. हालांकि पुलिस इसकी प्रत्येक पहलुओं पर जांच पड़ताल में लगी हुई है.  पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया.

Advertisements
Advertisement