गयाजी: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे बिहार में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन जारी है. इसी क्रम में आज अरवल जिले के कुर्था विधानसभा अंतर्गत किंजर
खेल मैदान मे सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यू की तरफ से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार साथ ही साथ में शिवहर सांसद लवली आनंद पहुँचे एवं अन्य सारे घटक दल के सम्मानित नेतागण उपस्थित रहे. मुख्य अतिथियों का स्वागत मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह युवा नेता कुर्था विधानसभा उत्तम कुशवाहा के द्वारा गाजे- बाजे ढोल नगाड़े के साथ अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया है.
इस मौके पर माननीय मंत्री जी ने लोगों को संबोधन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया तथा 2005 से पहले कि बिहार को याद दिलाते हुए जंगल राज पर भी निशाना साधा एवं माननीय सांसद श्री लवली आनंद जी ने लोगों को संबोधित करते हुए दो हजार पच्चीस फिर से नीतीश के साथ चलने का आग्रह किया तथा कुर्था का मैदान “कुर्था विधायक कैसा हो उत्तम कुशवाहा जैसा हो” के नारों से गूंज उठा .साथ में उत्तम कुशवाहा ने बताया की आज हम लोग पाँच सौ से अधिक की संख्या में गाड़ियों के साथ एवं चार हजार से ऊपर कार्यकर्ताओं के साथ यहां सभा स्थल पर उपस्थित हुए.
जिस तरीके से माननीय मुख्यमंत्री जीं की जन-कल्याणकारी योजना लोगों तक पहुंच रही है लोग खुद से ही इस कार्यक्रम में आने को काफी उत्सुक थे, कुर्था विधानसभा विकास की पथ से कोसों दूर पिछले पाँच वर्षों से रहा है , जिससे विकास की पटरी पर लाने के लिए और माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कि विकास की धारा पर लाने के लिये लोग उत्सुक एवं ललायित हैं .कुर्था की धरती हमेशा से क्रांतिकारी रही है. इस बार बदलाव तय है , कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यू अरवल के जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तम कुशवाहा ने संगठन प्रभारी दीपक सिंह एवं विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न पासवान सहित सारे कुर्थावासियों को धन्यवाद कहा है.