नालंदा : नालंदा जिले में स्थित चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार देर रात बड़ा बवाल हो गया। कॉलेज की सिविल ब्रांच की छात्रा सोनम कुमारी (मुंगेर निवासी) ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
छात्रा की मौत के बाद कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा. परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद भी प्रिंसिपल ने अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई. इस पर गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कैंपस में खड़ी 4 कारें और एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। प्रिंसिपल आवास पर भी तोड़फोड़ की गई.
बवाल के बाद कैंपस में पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है। छात्रों ने हॉस्टल खाली करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें कार्रवाई की धमकी दी जा रही है, इसलिए वे हॉस्टल छोड़ रहे हैं. वहीं, कैंपस खाली करने को लेकर पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट भी की जा रही है. हंगामा बुधवार रात करीब 9 बजे से गुरुवार सुबह 4:30 बजे तक चला। इस दौरान कॉलेज की करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. हालात काबू में लाने के लिए 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.