Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ IAS सर्वेश्‍वर भूरे मुंबई में ज्वॉइंट टेक्सटाइल कमिश्नर नियुक्त, कार्यकाल 3 साल

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र भुरे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वर्तमान में राजनांदगांव के कलेक्टर पद पर कार्यरत डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र भुरे ने पिछले साल भारत सरकार के टेक्सटाइल विभाग में ज्वॉइंट कमिश्नर के लिए आवेदन किया था।

19 सितंबर 2025 को केंद्र सरकार ने उन्हें ज्वॉइंट टेक्सटाइल कमिश्नर के रूप में मुंबई में पोस्टिंग देने की मंजूरी दी। इस पोस्टिंग के साथ ही डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र भुरे अब केंद्रीय मंत्रालय के अधीन काम करेंगे।

कार्यमुक्त के लिए लिखा पत्र

मुंबई स्थित टेक्सटाइल कमिश्नर ऑफिस में उनकी नियुक्ति सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के अंतर्गत होगी। इस संबंध में एडिशनल टेक्सटाइल कमिश्नर अजय पंडित ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर सर्वेश भूरे की पोस्टिंग की सूचना दी और उनके कार्यमुक्त होने का आग्रह किया है।

तीन साल तक रहेगा कार्यकाल

डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र भुरे को इस केंद्रीय पद पर तीन साल का कार्यकाल मिलेगा। इसके बाद आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर दो साल की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले वे राजनांदगांव कलेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उनके नेतृत्व में जिले में जलग्रहण मिशन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन हुआ।

सितंबर अंत तक होंगे रिलीव

डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र ​​​​​​​भुरे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और महाराष्ट्र के निवासी हैं। उनके केंद्रीय पद पर जाने के बाद राज्य प्रशासन में बदलाव की संभावना है। बताया जा रहा है कि वे इस महीने के अंत तक राजनांदगांव से रिलीव होकर मुंबई में अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे।

इस जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर

सर्वेश भूरे पहले मुंगेली, दुर्ग और रायपुर जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने उन्हें टेक्सटाइल विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनके केंद्रीय पद पर जाने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच प्रशासनिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Advertisements
Advertisement