डीएनए टेस्ट ने खोला राज: महिला को मिला अपना सौतेला भाई, परिवार का छुपा सच आया सामने

ब्रिटेन के यॉर्कशायर में रहने वाली एक महिला ने मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन नतीजे ने उसकी जिंदगी ही बदल दी। दरअसल, टेस्ट रिपोर्ट में सामने आया कि उसका एक सौतेला भाई है, जिसके बारे में उसे और उसके परिवार को अब तक कोई जानकारी नहीं थी। इस खुलासे के बाद महिला और उसका परिवार दोनों हैरान रह गए।

महिला का कहना है कि उसने महज शौक और मनोरंजन के लिए एक ऑनलाइन कंपनी से डीएनए टेस्ट कराया था। उसे लगा था कि इससे उसे अपने पूर्वजों और वंश के बारे में सामान्य जानकारी मिलेगी, लेकिन जब रिपोर्ट आई तो उसमें एक अज्ञात रिश्ते का राज खुल गया। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का एक सौतेला भाई है, जो उसके पिता की ओर से है।

शुरुआत में महिला को यकीन ही नहीं हुआ और उसने इस बारे में अपनी मां से बातचीत की। मां ने भी पहले हैरानी जताई, लेकिन बाद में सच सामने आया। पता चला कि महिला के पिता ने शादी से पहले एक रिश्ते में रहते हुए संतान को जन्म दिया था, जिसके बारे में परिवार को कभी कुछ नहीं बताया गया।

महिला ने बताया कि जब उसने अपने सौतेले भाई से संपर्क किया तो पहले तो दोनों में झिझक रही, लेकिन धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और अब वे एक-दूसरे को समझने और अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने महिला को यह एहसास कराया कि डीएनए टेस्ट महज जिज्ञासा शांत करने का साधन नहीं बल्कि जीवन की दिशा बदल देने वाला सच भी सामने ला सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब डीएनए टेस्ट के जरिए किसी परिवार का राज सामने आया हो। दुनिया भर में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोग टेस्ट कराने के बाद नए रिश्तों और छुपे सच से रूबरू हुए हैं।

महिला का कहना है कि अब उसका नजरिया परिवार और रिश्तों को लेकर बदल चुका है। हालांकि शुरुआत में यह खुलासा उसके लिए झटका था, लेकिन अब वह इसे एक नए रिश्ते और परिवार को अपनाने के मौके के रूप में देख रही है।

Advertisements
Advertisement