डीडवाना-कुचामन: राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत डीडवाना जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अगुवाई में श्रमदान किया गया. इस अभियान की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल से स्टेशन रोड तक की गई, जिसमें कलेक्टर डॉ. खड़गावत समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.
शहर को गंदगी और कचरे से मुक्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम में स्वयं जिला कलेक्टर ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से फावड़े उठाकर प्लास्टिक, घास-फूस, झाड़ियां और अन्य कचरे को हटाया. यह प्रयास न केवल स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, बल्कि जनभागीदारी और प्रशासनिक समर्पण का भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है.
श्रमदान से लोगों में भी जन चेतना का संचार होगा स्वच्छता के प्रति जागरूक होगी. जिला कलेक्टर ने कहा राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान आरंभ किया गया है, जिले में सफाई अभियान बहुत पहले से ही आरंभ कर दिया था. डीडवाना शहर ही नहीं कुचामन मकराना परबतसर कई जगह समस्या है. उनका धीरे-धीरे निस्तारण किया का रहा है. आने वाले समय में जो राज्य सरकार की मंशा है. प्रधानमंत्री भी चाहते हैं स्वच्छता उच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
आम जनता को भी समझाया जा रहा है, कर्मचारियों अधिकारियों को भी समझाया जा रहा है. हर व्यक्ति कचरे का संग्रहण तरीके से करेगा,हर जगह कचरा नहीं फैलाएगा, कचरे का बराबर संग्रहण होता रहेगा, कचरे का डिस्पोजल करने का तरीका भी होगा तो निश्चित तौर पर शहर साफ होगा, कई तरह की बिमारियों से मुक्ति मिलेगी, आमजन को रहने में भी सुविधा होगी और आमजन को लगेगा हमारा शहर है,स्वच्छ रहना चाहिए, उस दिन यह भावना आ जाएगी उस दिन बिल्कुल स्वच्छ हो जाएगा.
राज्य सरकार की मंशा अनुसार हर व्यक्ति को यह समझाना आपका शहर है स्वच्छ रखिए, स्वच्छ रहेगा,तो सभी को लाभ है, सभी को लाभ होगा और जो बाहर से आएगा वह भी देखेगा की साफ सुथरा शहर है. इस अवसर पर जिला डॉ कलेक्टर महेंद्र खड़गावत विद्युत विभाग ऐसी एफआर मीणा अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों व सफाई कर्मचारियों ने की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया.