बांका : बांका के रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव स्थित राकेश बाल विकास केंद्र में बुधवार को दसवीं कक्षा के छात्र राजेश कुमार की संचालक डॉ. गौरीशंकर सिंह ने बेरहमी से पिटाई की. घटना के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया.
जख्मी छात्र ने बताया कि पढ़ाई के दौरान संचालक ने उसे छड़ी से मारकर हाथ, पैर और जांघ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. छात्र ने कहा कि कक्षा में शोर करने के आरोप में उसे पीटा गया, जबकि वह निर्दोष था. वीडियो में छात्र अपने जख्म दिखाते हुए कह रहा है कि “हल्ला करने के आरोप में हमें पीटा गया, जबकि हमने कुछ नहीं किया.”
घटना 24 सितंबर को हुई और छात्र के जांघ, हाथ और कमर पर गहरे जख्म उभर आए. अभिभावक ने बताया कि शिक्षा के नाम पर बच्चों पर ऐसी क्रूरता असहनीय है.
विद्यालय को केवल आठवीं कक्षा तक का लाइसेंस प्राप्त है, लेकिन संचालक अवैध रूप से नौंवीं और दसवीं की कोचिंग और आवासीय शिक्षा चला रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी देव नारायण पंडित ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.