सीकर: रानोली पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाया चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार…नकदी व सामान बरामद

सीकर: जिले के रानोली पुलिस ने गोरिया गांव में हुई चोरी के मामले में तत्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरिया निवासी रामनिवास ने अपने साथी सौरभ के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के अनुसार 20 सितंबर की रात अज्ञात चोर उसके घर से  दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और  47850 की नगद चोरी कर ले गए.

इसके अलावा पास ही जीणमाता रोड पर रहने वाले मखनलाल कुमावत के घर से भी चोरों ने  दो मोबाइल फोन और एक लाख रुपए नकद चुरा लिए. पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को मामले में कार्रवाई करते हुए  दो आरोपियों अंकित नायक (18) पुत्र कालूराम नायक निवासी वार्ड नंबर 19 रानोली एवं रविंद्र धानका (18) पुत्र महावीर धानका निवासी वार्ड नंबर 20 रानोली को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ़्तारी के बाद पुलिस  ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, घड़ियां, मोबाइल फोन और अन्य घरेलू सामान बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement