मैहर : नवरात्रि के पावन अवसर पर धार्मिक नगरी मैहर में आस्था से जुड़ी भावनाओं को आहत करने वाली घटना सामने आई है.रात करीब 11:30 बजे पंजाबी गुरुद्वारा के पास स्थित रामलीला मंच पर धार्मिक प्रस्तुतियों की जगह अचानक फिल्मी गाना बजाकर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मंच पर दो युवतियों ने अश्लील फिल्मी गाने तेरी जवानी मस्त मस्त पर नृत्य किया.इस दौरान आसपास मौजूद श्रद्धालु और राहगीर स्तब्ध रह गए. कार्यक्रम का यह रूप देखकर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने विरोध दर्ज कराया, लेकिन आरोप है कि विरोध करने पर मंच संचालक ने न केवल मारपीट की बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है.उनका कहना है कि नगर की जिम्मेदार आयोजन समिति, जिसमें विशिष्ट पदाधिकारी भी शामिल हैं, की मौजूदगी के बावजूद ऐसी लापरवाही होना बेहद चिंताजनक है.श्रद्धालुओं का कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े मंच पर इस तरह के असंवेदनशील और अनुचित कार्यक्रम उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं.
नागरिकों ने प्रशासन और समिति से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.साथ ही जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए ताकि धार्मिक आयोजनों की पवित्रता और गरिमा बनी रहे.
श्रद्धालुओं का स्पष्ट कहना है कि धार्मिक मंचों पर केवल परंपरागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की ही अनुमति होनी चाहिए, अन्यथा इसका स्वरूप और उद्देश्य दोनों ही प्रभावित होंगे.