सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला की उम्र लगभग 26-27 साल बताई जा रही है. उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
सुबह करीब 10 बजे हाथीनाला पुलिस को जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है. महिला ने सूट पहन रखा था और उसके गले में मंगलसूत्र व पैरों में बिछिया थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा थी.
पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों और गांवों में भी इस घटना की जानकारी दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.