उत्तर प्रदेश: ऐतिहासिक ददरी मेला-2025 की तैयारी शुरू: टेंडर प्रक्रिया के लिए विशेष समिति गठित

बलिया: ऐतिहासिक ददरी मेला कार्तिक पूर्णिमा/मुख्य स्नान पर्व 05 नवम्बर एवं ददरी मेला 05 नवम्बर से 20 नवम्बर तक के कार्यक्रम को सफलापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ददरी मेला-2025 जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ददरी मेला आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी कोषाध्यक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी, संयोजक, वरिष्ठ कोषाधिकारी सह कोषाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सह संयोजक, 51 विभिन्न विभाग के अधिकारी सदस्य सहित दो विशेष आमंत्रित सदस्य अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया एवं ब्लाक प्रमुख दुबहड़ होगें.

साथ ही ददरी मेला के समस्त अवसंरचना, नीलामी, सामग्री आदि के टेण्डर प्रक्रिया को सम्पादित करने के लिए एक कमेठी गठित की गयी है. इसके अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य राजस्व सहित 09 सदस्य होगे, जो इन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक सम्पादित करायेगें.

जिलाधिकारी द्वारा ददरी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कार्य आवंटन के साथ नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है. जिसमें मेला क्षेत्र में समस्त स्थल आवंटन कार्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नगर मजिस्ट्रेट, मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्बन्धी कार्य मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था अपर जिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक, वीआईपी/वीवीआईपी प्रोटोकाल नगर मजिस्ट्रेट, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र कार्तिक पूर्णिमा अवसंरचना विकास मंच निर्माण टेंट आदि प्रभारी अधिशासी अधिकारी लोनिवि निर्माण खण्ड बलिया, स्वच्छता जिला पंचायत राज अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया, पेयजल अधिशासी अधिकारी जल निगम (नगरीय), विद्युत अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, चिकित्सा मुख्य चिकित्साधिकारी, तट सुरक्षा एवं प्रबन्धन उप जिलाधिकारी सदर/क्षेत्राधिकारी सदर, पार्किंग एवं आवागमन व्यवस्था (परिवहन निगम) सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम, पार्किग एवं आवागमन व्यवस्था (रेलवे) एडीआरएम, अग्निशमन मुख्य अग्निशमन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मनोरंजन दुकान आदि जिला मनोरंजन कर अधिकारी, झूला क्षेत्र सेक्टर प्रभारी उप जिलाधिकारी/एआरओ, क्षेत्राधिकारी सदर, मीना बाजार क्षेत्र प्रभारी एस0डी0ओ0 न्यायिक एवं मीडिया प्रभारी सहायक सूचना अधिकारी होगें.

Advertisements
Advertisement