उत्तर प्रदेश :एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल की टीम ने शिकायत पर चकबंदी विभाग के पेशकार को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। विभाग के निरीक्षक की तहरीर पर नगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश के पयागपुर के ग्राम सुहेलवा निवासी बाबादीन ने चकबंदी कार्यालय में पेशकार के पद पर तैनात मो. आशिफ पर एक काम के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन गोंडा थाने में शिकायत की थी। बुधवार को एंटी करप्शन ट्रैप टीम के प्रभारी धनंजय सिंह की अगुवाई में टीम दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंची
टीम ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर पेशकार द्वारा मांगी गई रिश्वत की रकम उसको देने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने शाम को कार्यालय पहुंचकर जैसे ही पेशकार को 10 हजार रुपये थमाए, उसी दौरान टीम ने पेशकार को रंगे हाथ घूस लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और काफी भीड़ भी एकत्र हो गई.
टीम पेशकार को नगर कोतवाली ले गई. टीम प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली नगर में चकबंदी पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर गोंडा चली गई, एंटी करप्शन टीम के द्वारा चकबंदी पेशकार को रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़े जाने की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सब तरफ लोग इसी मामले की चर्चा करते हुए नजर आए