सीधी: जेल में कैदियों को अनुशासन और मानवता का पाठ पढ़ाने लक्ष्य रखते हुए सहायक जेल अधीक्षक के रूप में आशीष गौतम पिता हृषिकेश गौतम एवं माता श्रीमती वाणी गौतम निवासी मधुरी ने जिले को गौरवान्वित किया है.राजस्व विभाग में पटवारी पद छोड़ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण उत्तीर्ण कर प्रशिक्षण उपरांत जेल प्रबंधन एवं शोध संस्थान भोपाल में आयोजित कार्यक्रम पर आशीष गौतम को भोपाल सेंट्रल जेल में सहायक जेल अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया.
जिसके बाद अपने गृह जिला पहुंचे श्री गौतम का जगह – जगह उनके शुभचिंतकों व जिले वासियों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी गई.पण्डित केदारनाथ शुक्ल ने श्री गौतम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि जिले के युवा सफलता प्राप्त कर निरंतर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे.
इस दौरान पूर्व विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल, कमला प्रसाद गौतम, जगदीश गौतम, रुद्रनारायण गौतम, हरिहर प्रसाद गौतम, मार्कण्डेय शुक्ल, बद्री गौतम, रामगोपाल गौतम, लालमणि गौतम, केपी गौतम, राममिलन गौतम, रामकुमार गौतम, गणेश गौतम, ब्रह्मदेवमणि गौतम, जानकी गौतम, डॉ राकेश गौतम, चूड़ामणि शुक्ल, डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ल, मनोज पान पैलेस संचालक मनोज सिंह चौहान, कमलनारायण शुक्ल, पत्रकार संजीव मिश्रा, अम्बुज सिंह चौहान, श्रीकांत पाण्डेय, रचनाकार एवं समाजसेवी अमित कुमार गौतम स्वतंत्र, मोनू गौतम,अंकित मिश्रा, अम्ब्रीश शुक्ला, रामरूप शुक्ला, रवि गौतम, अमित सिंह, राजा सिंह अभिनव ट्रेडर्स, अजय पाण्डेय, विनायक गौतम, कमला प्रजापति बबलू, सुमित गौतम भाग्या इंटरप्राइजेज सहित सैकड़ों संख्या में शुभचिंतक, पारिवारिक सदस्य और जिले वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित किया है.