श्योपुर : जिला कांग्रेस कमेटी का दल श्योपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने कलेक्टर अर्पित वर्मा और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मांगीलाल बैरवा फौजी के नेतृत्व में दिया ज्ञापन में कांग्रेस दल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षदो द्वार नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठायी जा रही है.जिसमें मुख्य रूप से दो करोड़ चालीस लाख रूपये की एक रोड जो नये निर्माणाधीन नगरपालिका भवन के पास प्रायवेट कॉलोनाईजर को लाभ पहुंचाने हेतु बनवाई ज रही है, जिसका मौके पर जाकर कांग्रेसी पार्षदगणो द्वारा विरोध किया तो मुख्यनगर पालिका अधिकारी राधेरमण यादव द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया.
तथा सभी पर ठेकेदारो से पैसे मांगने जैसे झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की थाना कोतवाली में पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष सलाउद्दीन सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदो के खिलाफ आवेदन देकर एफ.आई.आर की मांग की है.
आवेदन में बताया गया इस तरह के झूठे आवेदन की जाँच कर हमारे कांग्रेसी पार्षदो की छवि धूमिल करने वाले मुख्यनगर पालिका अधिकारी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का कष्ट करें। अन्यथा पार्टी को मजबूरन धरना, प्रदर्शन एवं आमरण अनशन जैस आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जबावदेही जिला प्रशासन की होगी।
क्या था मामला
दरअसल श्योपुर में शिवपुरी रोड़ पर कायाकल्प की सड़क के निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्षदों और सीएमओ के बीच जमकर तीखी बहस हो गई. यह बहस सड़क निर्माण कार्य को रुकवाने को लेकर हुई थी. जहां कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर विवाद भी किया.जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. हालांकि वीडियो में सीएमओ राधे रमण यादव ने कहा कि आप परिषद तक सीमित है.
आप रुकवाने का अधिकार नहीं रखते. हंगामे के बाद भी निर्माण एजेंसी ने काम को जारी रखा.सीएमओ ने वीडियो में सरकारी काम में बाधा डालने की बात भी पार्षदों से कही.उसके बाद सीएमओ राधे रमण यादव ने एक आवेदन कांग्रेस के पार्षदों के खिलाफ कोतवाली थाने में दिया. और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई.
कांग्रेस पार्षद बोले सीएमओ के पास नहीं कोई सबूत छवि धूमिल करने की कोशिश
हालांकि कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कायाकल्प रोड़ नियम विरुद्ध तरीके से बनाया जा रहा है.इसकी का विरोध करने के लिए विपक्ष के पार्षद मौके पर पहुंचे.और हमने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की है. जिसमें नगर पालिका सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस भी जारी हुआ है. नगर पालिका प्रशासन ने NH 552 का नाला भी तोड़ दिया. अगर पार्षदों ने किसी से पैसे की डिमांड की है तो बह इसको सिद्ध करे.अन्यथा की स्थित में सीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे. हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन,आमरण,अनशन करेंगे.
जिला परिवहन अधिकारी ने कलेक्टर को पत्र लेकर सड़क निर्माण रोकने की मांग की
श्योपुर जिला परिवहन विभाग की अधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत बना रही सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर अर्पित वर्मा को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि श्योपुर बायपास रोड से जिला परिवहन कार्यालय तक जो पहुंच मार्ग शासन द्वारा विभाग को आवंटित किया गया है वह मार्ग परिवहन विभाग का निजी मार्ग या परिवहन विभाग की संपत्ति है.
उक्त मार्ग से कार्यालय में भारी वाहन एवं हल्के वाहन कार्यालय में सत्यापन, फिटनेस एवं ड्रायविग टेस्ट के लिये आते जाते रहते है। उक्त मार्ग के आसपास कॉलोनीनाइजरो द्वारा प्लॉट काटे जा रहे एवं परिवहन विभाग के आगे व निर्माणधीन नगरपालिका के सामने कॉलोनाइजरों द्वारा प्लॉट काटे गये है कॉलोनीयों का जो मुख्य रास्ता परिवहन विभाग के रोड से मिलाया जा रहा है जो खेदजनक है.
क्योकि परिवहन विभाग में वाहनों का आना जाना रहता है रोड पर आबादी बसने के कारण भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना हो सकती है.परिवहन विभाग के बायपास रोड कार्यालय तक के पहुंच मार्ग पर किसी भी कॉलोनीयो का मार्ग न जोडा जाये और मार्ग के आसपास जो मकान निर्माण हो रहे या जो भविष्य में निर्माण होगे उन प्लॉटों को अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे। परिवहन विभाग के आसपास के प्लॉटो पर निर्माण की अनुमति प्रदान न करे.