बिहार: गयाजी में ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान, दिग्घी तालाब समेत कई जगह हुआ सामूहिक श्रमदान

गया:  नगर निगम ने गुरुवार की सुबह स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका मुख्य स्थल शहर का ऐतिहासिक दिग्घी तालाब परिसर रहा, जहां सुबह 8 बजे से सफाई अभियान की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, एमएलसी कुमुद वर्मा, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, मेयर विरेंद्र कुमार समेत जनप्रतिनिधियों, निगम कर्मियों और आम नागरिकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया. दिग्घी तालाब के साथ-साथ शहर के दस अन्य स्थलों—आजाद पार्क, पिताहमहेश्वर, सीताकुंड, रामशिला, फल्गु देवघाट, अक्षय वट और कर्बला परिसर आदि—में भी सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया.

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि “स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. सामूहिक प्रयास से ही गया जी को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया जा सकता है.” उन्होंने नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में देश में 27वां और बिहार में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए बधाई दी.

मेयर विरेंद्र कुमार ने श्रमदान को *स्वच्छ भारत अभियान* को सफल बनाने का अहम जरिया बताया. वहीं, आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि “स्वच्छता तभी संभव है जब जनता निगम का सहयोग करे. गया जी ने इस बार 272वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे 27वां स्थान हासिल किया है.”इस मौके पर वार्ड पार्षदों, सिटी मैनेजरों और सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही. अभियान का संदेश रहा—“स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है”

 

Advertisements
Advertisement