औरंगाबाद: तेज रफ्तार पिकअप ने बुलेट में टक्कर मार दी जिसमें घटना स्थल पर ही बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना गोह थाना क्षेत्र के पुंदौल मंदिर के पास की है. मृतक की पहचान दुलारचक गांव निवासी 25 वर्षीय प्रकाश कुमार एवं दुमरथु गांव निवासी 28 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक सरैया से पेट्रोल लेकर घर लौट रहे थे.जहां पिकअप ने मंदिर के पास टक्कर मार दी.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों एनएच – 120 को जाम कर दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया.इस दौरान दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि जानकारी के अनुसार दोनों युवक सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का उनका सपना अधूरा रह गया. थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.