हवा-हवाई हुआ “नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान”, 30 से 35 पेट्रोल पंपों पर किया गया कार्रवाई

गाजीपुर: 1 सितंबर से 30 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जन के जीवन की सुरक्षा को लेकर नो हेलमेट नो फ्यूल का अभियान शुरू किया था ऐसे में इस योजना के 25 दिन बीतने को है लेकिन गाजीपुर जनपद में इस अभियान का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है.

आज गाजीपुर के एक पेट्रोल पंप पर जब मीडिया कर्मी भी पहुंचे तब वहां पर भी बगैर हेलमेट के बाइक सवार को पेट्रोल पंप संचालको के द्वारा पेट्रोल देने का कार्य किया जा रहा था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू किया गया अभियान और उनके आदेश का पालन पेट्रोल पंप संचालक कितने गंभीरता से कर रहे हैं.

वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को लेकर आरटीओ धनवीर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि, सभी पेट्रोल पंप पर जाकर चेक किया जाए की कोई भी बगैर हेलमेट का पेट्रोल ना ले लेकिन बहुत सारे बाइक से बाहर यह कहते हैं कि बगल में ही हमारा घर है और यही कहकर पेट्रोल पंप संचालकों पर दबाव बनाकर पेट्रोल लेते हैं.

ऐसे में आरटीओ विभाग के द्वारा 295 वाहनों का चालान किया गया है और यह कार्रवाई जनपद के करीब 30 से 35 पेट्रोल पंपों पर किया गया है पेट्रोल पंप संचालकों को बैनर और और अन्य कार्यों के लिए जागरूक किया गया.

Advertisements
Advertisement