बरसात में फैंस के बीच पहुंचे सिंगर मासूम शर्मा, बिलासपुर में युवा थिरके हरियाणवी गानों पर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नवरात्रि पर गरबा-डांडिया की खुमारी छाई हुई है। बुधवार को मशहूर गायक मासूम शर्मा ने पंखिड़ा डांडिया शो में बरसते पानी में प्रस्तुति दी। इस दौरान उनके गीतों पर युवाओं ने जमकर डांस किया। गुरुवार को एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का साइंस कॉलेज मैदान में डांडिया शो में परफार्म करेंगी। जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।

शहर में कहीं माता का जगराता, कहीं जसगीत तो कहीं गरबा-डांडिया का आयोजन हो रहा है। देर रात तक श्रद्धालु गरबा का आनंद ले रहे हैं। समाज और समितियों की तरफ से गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वहीं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

फेंस से बोले मासूम- बारिश की वजह से हुई परेशानी

प्रजाराज्यम ग्रुप की ओर से बुधवार को सेंट्रल पाइंट होटल में पंखिड़ा डांडिया शो में सिंगर मासूम शर्मा बरसते पानी में दर्शकों के बीच पहुंचे। इस दौरान उनके गीतों पर युवा जमकर थिरकते नजर आए। मासूम शर्मा ने कहा कि बारिश की वजह से दर्शकों को परेशानी हुई। इसके बाद भी वो उनसे मिलने और अपना परफार्मेंस देने आए हैं। बता दें कि यहां मासूम शर्मा को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची थी। भीड़ ज्यादा होने के कारण यहां एंट्री बंद करना पड़ा, जिसके चलते बाहर खड़ी भीड़ को मायूस होना पड़ा।

बारिश ने बिगाड़ा गरबा-डांडिया का शो

शहर में बुधवार की रात गरबा-डांडिया शो के बीच जमकर बारिश हुई। आयोजकों ने खुले मैदान में शो किया था, जिसके चलते बरसते पानी में लोग थिरकते रहे। लेकिन, जब बारिश अधिक हुई तो शो बंद करना पड़ा। इसके चलते सेलिब्रिटिज को देखने पहुंचे लोगों को मासूस होना पड़ा।

आज तमन्ना भाटिया संग थिरकेंगे युवा

जलसा द डांडिया इवेंट में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया शिरकत करने आ रही हैं। गुरुवार को साइंस कॉलेज मैदान में उनका डांडिया शो होगा। बुधवार की रात तारक मेहता का परिवार से टप्पू, सोनू, गोली, गोगी, पिंकू, बाघा, बावरी, डॉक्टर हाथी, तारक मेहता, शरद सांकला (अब्दुल), सिंगर ट्विंकल साहू ने प्रस्तुति दी, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और डांडिया शो में थिरकते नजर आए।

शहर का माहौल हुआ भक्तिमय

शहर में नवरात्रि के पहले दिन से ही माहौल भक्तिमय हो गया है। देवी मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। वहीं, जगह- जगह जगराता और भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है। दूसरी तरफ गुजराती समाज सहित सामाजिक संगठन के लोग गरबा और डांडिया पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

गरबा-डांडिया और सेलिब्रिटी शो

नवरात्रि पर्व पर डांडिया शो में परफॉर्म करने सेलिब्रिटी और एक्टर भी बिलासपुर आ रहे हैं। यह सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है। शहर के युवाओं में डांडिया का काफी क्रेज है। यही कारण है कि युवा ट्रेडिशनल राजस्थानी ड्रेस में डांडिया खेलने आ रहे हैं।

टिकरापारा में गुजराती समाज का गरबा

वहीं, गुजराती समाज की तरफ से टिकरापारा गुजराती भवन में गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में गरबा नृत्य करते हैं। इसके साथ ही देवी मां की पूजा-अर्चना के बाद अलग-अलग ग्रुपों ने माता के भजन गाते हुए संगीत की धुन पर देर रात तक थिरकते हैं। टिकरापारा गुजराती भवन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह देखने को मिलता है। यहां समाज के हर वर्ग के लोग गरबा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

 

Advertisements
Advertisement