सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नगर थाना क्षेत्र की गौशाला चौक निवासी मधुरानी कुमारी को सांस लेने में कठिनाई होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें यहां समय पर इलाज नहीं मिला. अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने न तो सही सहयोग किया और न ही आपात स्थिति में उचित इलाज शुरू किया.
शिकायत करने पर स्थिति और बिगड़ गई. उपाधीक्षक कार्यालय में तैनात पिरामल फाउंडेशन के एक कर्मचारी ने मरीज के पिता को धक्का दिया और अभद्र व्यवहार किया. इसके अलावा एक चिकित्सक ने भी परिजनों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया. लगातार दुर्व्यवहार और लापरवाही के चलते परिजन मरीज को बिना इलाज के घर ले जाने पर मजबूर हो गए.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिरामल फाउंडेशन का कर्मचारी मरीज के पिता को उंगली दिखाकर अपशब्द कहता है. इस वायरल वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की यह पहली घटना नहीं है और जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते. सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी और चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कदम उठाने की बात कही है.