Left Banner
Right Banner

1 अक्टूबर से ट्रेन टिकट बुकिंग में आधार लिंकिंग अनिवार्य, रेलवे ने बदले नियम

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC पर ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंकिंग जरूरी होगी। रेलवे का कहना है कि इस नियम से टिकट बुकिंग पारदर्शी और सुरक्षित होगी। पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार IRCTC अकाउंट से जुड़ा होगा। इससे नकली बुकिंग और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आधार लिंकिंग Tatkal टिकट बुकिंग में पहले से अनिवार्य है। अब यह नियम जनरल टिकटों पर भी लागू होगा। हालांकि, रेलवे काउंटर से टिकट बुक करने की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी और वहां आधार लिंकिंग की जरूरत नहीं होगी। इस कदम से असली यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और फर्जी आईडी से टिकट लेने वालों पर नकेल कसी जाएगी।

आधार लिंकिंग करना बेहद आसान है। यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। फिर My Account सेक्शन में जाकर Aadhaar KYC का विकल्प चुनना होगा। 12 अंकों का आधार नंबर डालने के बाद OTP वेरिफिकेशन करना होगा। सफल वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।

रेलवे का मानना है कि इस नियम से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता आएगी और सामान्य यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। रेलवे ने यह भी कहा है कि जिन मामलों में पोस्टल बैलेट या अन्य कागजी औपचारिकताएं ज्यादा होंगी, वहां अतिरिक्त स्टाफ और संसाधन लगाए जाएंगे ताकि प्रक्रिया में देरी न हो।

यह नया नियम सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा। रेलवे का यह कदम यात्री सुविधा बढ़ाने और टिकट के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक अहम सुधार माना जा रहा है।

Advertisements
Advertisement