मुजफ्फरपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, JDU-LJP समर्थकों में हुई जमकर हाथापाई

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हैं और राज्य में एनडीए कई जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड स्थित जारंग हाई स्कूल में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हिंसक झड़प देखने को मिली। जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता प्रभात किरण और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए।

सम्मेलन के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक पहले एक-दूसरे से बहस करने लगे और फिर हाथापाई तक पहुँच गई। झड़प के दौरान समर्थकों ने कुर्सियों को एक-दूसरे पर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे कई कुर्सियां टूट गईं और कम से कम 12 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि विवाद तब शुरू हुआ जब एक नेता ने मंच से अपशब्द कह दिया, जिससे कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित समर्थकों ने कुर्सियों से हमला करना शुरू कर दिया और सभा स्थल में अफरा-तफरी मच गई।

हिंसक घटनाओं के बाद लोगों ने स्कूल परिसर से भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और मंच पर उपस्थित नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि नारेबाजी और तनाव के कारण सम्मेलन अस्त-व्यस्त हो गया।

यह पहला मौका नहीं है जब एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में विवाद हुआ हो। इससे पहले 21 सितंबर को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिंसा हुई थी। वहां बीजेपी और JDU समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। जमुई में भी किसी सम्मेलन में मंत्री और पूर्व एमएलसी आपस में भिड़ गए थे।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार में चुनाव से पहले सहयोगी दलों के बीच मतभेद और शक्ति प्रदर्शन आम बात है। ऐसे मामलों में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संयम बनाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है, जिससे हिंसा जैसी घटनाएं सामने आती हैं।

Advertisements
Advertisement