उत्तर प्रदेश: राबर्ट्सगंज में हाईवा ने होमगार्ड को रौंदा, मौके पर मौत; भागते ड्राइवर को भीड़ ने पीटा

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने लोगों को आक्रोश से भर दिया. वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग स्थित उरमौरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक सवार होमगार्ड को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना भारी बारिश के बीच हुई, जिसने बचाव कार्य को और चुनौतीपूर्ण बना दिया.

दर्दनाक हादसा और मौत

मृतक की पहचान कुसुम्हा गांव निवासी शिव मोहन चौबे के रूप में हुई है, जो चतरा में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. शिव मोहन चौबे विभागीय काम से राबर्ट्सगंज आए थे और उरमौरा से लोढ़ी की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान, पीछे से आ रहे बेलगाम हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होमगार्ड शिव मोहन चौबे का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

भागते ड्राइवर को भीड़ ने पीटा, हिरासत में लिया गया

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच, हाईवा चालक अपने वाहन समेत मौके से भागने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसका पीछा किया, उसे पकड़ा और गुस्से में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. हादसे और भीड़ के आक्रोश की सूचना मिलते ही कोतवाल माधव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने उग्र भीड़ से हाईवा चालक को बचाया और उसे हिरासत में लिया.

‘शराबी’ होने का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह भयानक हादसा हुआ।पुलिस ने भारी बारिश के बीच मृतक होमगार्ड शिव मोहन चौबे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग को तेज़ कर दिया है.

Advertisements
Advertisement