रायबरेली: बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने PWD अफसर संजू कुमारी के हटाए जाने की मांग की

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) की अधिशासी अभियंता खंड प्रथम संजू कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें हटाने की अपील की है। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता विकास और विभागाध्यक्ष लखनऊ एके द्विवेदी से मिलकर कहा कि अगर संजू कुमारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।

अशोक कोरी का कहना है कि संजू कुमारी ने लंबे समय से समस्याएं पैदा की हैं और उनके हटाए जाने से जिले में समस्याओं का समाधान संभव है। विधायक ने विभागाध्यक्ष से अनुरोध किया कि संजू कुमारी के खिलाफ जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस बीच संजू कुमारी के विरोध में जिले के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। आरोप है कि संजू कुमारी ने लोगों से दबाव बनाने और कमीशन लेने जैसी गतिविधियों में शामिल रही हैं। कर्मचारियों की शिकायतों के आधार पर विधायक ने विभागाध्यक्ष से उनकी जवाबदेही सुनिश्चित करने की भी मांग की।

संजू कुमारी वर्तमान में रायबरेली जिले के पीडब्ल्यूडी खंड प्रथम में तैनात हैं। उनका कार्यशैली और निर्णयों को लेकर लगातार असंतोष जताया जा रहा है। विधायक का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो वे अपने पद से इस्तीफा देने का गंभीर विचार कर रहे हैं।

PWD विभागाध्यक्ष ने विधायक अशोक कोरी को आश्वस्त किया कि संजू कुमारी के खिलाफ जांच कराई जाएगी और यदि दोष साबित हुआ तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से जिले में सरकार और विभाग के कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश मानी जा रही है।

इस विवाद के चलते रायबरेली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जनता और कर्मचारियों की निगाहें अब इस मामले पर बनी हुई हैं कि अधिकारी के खिलाफ जांच और कार्रवाई कब और कैसे होगी।

Advertisements
Advertisement