मिर्जापुर में बड़ी कार्रवाई: सरोज सरगम के अवैध कब्जे पर चला ट्रैक्टर, प्रशासन ने फसल रौंदकर कराया मुक्त

मिर्जापुर: मड़िहान गढ़वा गांव में वन विभाग की 15 बीघा जमीन से अनाधिकार कब्जा हटवा दिया गया. तहसील प्रशासन व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को जमीन की नापी कराई गई थी. इसके बाद जानकारी मिली कि सिंगर सरोज सरगम और उनके पति द्वारा वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर अनाधिकार कब्जा किया गया है. इसके बाद विभाग एक्शन मूड में आ गया. बेदखली के लिए जमीन पर बोई गई फसलों को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया.

प्रशासन की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह तो एक नमूना था, सिरसी रेंज की सैकड़ों बीघा जमीन पर भूमाफियाओं का अनाधिकार कब्जा है. विभाग के तथा कथित कर्मचारियों की मेहरबानी से जंगल की जमीन पर स्थाई कब्जा किया जा रहा है. खेती बाड़ी-घर मकान के अलावा निजी नलकूप के बोर व बिजली व्यवस्था तक कर लिया गया है.

क्षेत्र के सरसवा, हरदी, सिंहवान, इमली पोखर, ढोलों, मूर्तियां, गढ़वा, गजरिया, शेरूआ, सोनौहा, रैकरा, जुड़िया, बगहवा आदि गांवों में वर्षों से विभाग की जमीन से जंगल उजाड़ने का खेल जारी है. इन्हीं जमीनों पर खेती की जा रही है. मड़िहान घोरावल मार्ग स्थित धुरकर गांव में सड़क किनारे की बेशकीमती जमीन पर घर मकान का निर्माण किया गया है. दुकानदारों से माहवारी भत्ता वसूल किया जाता है.

देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लोकगीत गायिका सरोज सरगम की टीम का वीडियो वायरल होने पर मामला प्रकाश में आते ही कार्रवाई के भय से विभागीय अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में तहसील प्रशासन व वन विभाग द्वारा जमीन नापी के बाद बेदखली की कार्रवाई कर दी गई. इस सम्बन्ध में सिरसी वन क्षेत्राधिकारी गोवर्धन गिरी राज गिरी ने कहा कि जमीन पर अनाधिकार करने वालों पर बेदखली की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement