सुल्तानपुर: वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस जनपद में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर इसका शुभारंभ किया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के सच को देश के सामने लाकर भाजपा और चुनाव आयोग को बेनकाब किया है. वोट चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की आज शुरुआत की गई और यह अभियान जिले के पांचो विधानसभाओं के सभी ब्लॉकों में ग्राम सभा व बूथ स्तर पर चलाया जाएगा.
आगे कहा कि इस अभियान में तेजी लाने के लिए नामित किए गए विधानसभा/ब्लॉक प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष व मंडल के पदाधिकारी के साथ-साथ न्याय पंचायत बूथ स्तर तक पदाधिकारी गांव-गांव जाकर उन्हे वोट चोरी का सच बताकर उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे. वहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सभी विंग-युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई और सभी विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा गांव मोहल्लों में कैंप लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर वोट चोरी रोकने के लिए और लोगों को जागरूक करके हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाएगी.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, हौसला प्रसाद भीम, अजय कुमार पांडे,अपरबल सिंह, राजेश तिवारी, राहुल त्रिपाठी, कुमारी निकलेश सरोज, सुरेश चंद्र मिश्र, आवेश अहमद, रामशरण गौतम,ओम प्रकाश चैटाला,विजयपाल, इश्तियाक अहमद,मनोज कुमार तिवारी, ओमप्रकाश दुबे, पवन मिश्र खड्सरा आदि लोग उपस्थित रहे.