डीडवाना-कुचामन: परबतसर पुलिस की कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार, 34 ग्राम अफीम व 3.4 किलो टांका किया बरामद

डीडवाना-कुचामन: जिले में परबतसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 ग्राम अफीम और अफीम में मिलाने का पदार्थ टांका की चार थैलियां, जिनका कुल वजन 3.444 किलोग्राम है, बरामद किया. पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर RJ06JS0716 को भी जब्त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेन्द्र जैन और वृत्ताधिकारी मकराना भवानी सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी परबतसर जगदीश मीणा के नेतृत्व में की गई. 25 सितम्बर की रात गिंगोली चौराहा बाईपास पर गश्त के दौरान अजमेर की ओर से आती एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस गाड़ी को देखकर चालक ने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन रोक लिया. तलाशी के दौरान राहुल गुर्जर और सुरज के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में राहुल गुर्जर पुत्र सूरजमल, उम्र 20 वर्ष, निवासी फागणा खेडा, थाना मंगरोप, जिला भीलवाड़ा और सुरज पुत्र शंकरलाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी रूपालिया, थाना मंगरोप, जिला भीलवाड़ा शामिल हैं. कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश मीणा के साथ कांस्टेबल कमलेश कुमार, अजय सिंह, विनोद कुमार, करण सिंह, मनोज कुमार और भारत सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और मजबूती मिली है.

Advertisements
Advertisement