डूंगरपुर: सांसद राजकुमार रोत ने धनगांव स्कूल में परकोटे और खेल मैदान का किया उद्घाटन, शिक्षा और आदिवासी अधिकारों पर दिया जोर

डूंगरपुर: बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने चिखली ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनगांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारगीफला में तात्कालिक स्थानीय विधायक विकास मद से स्वीकृत परकोटा व खेल मैदान समतलीकरण का उद्घाटन किया.
गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र चौरासी के ब्लॉक चिखली स्थित ग्राम पंचायत धनगांव पहुंचे सांसद राजकुमार रोत का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान यहां विद्यालय में निर्मित कराये गये परकोटा व खेल मैदान समतलीकरण का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत रहे. अध्यक्षता चौरासी विधायक अनिल कुमार कटारा ने की. अति-विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य अशोक रोत, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पारगी, सरपंच संघ अध्यक्ष देवेन्द्र डामोर, पंचायत समिति सदस्य शीला व प्रियंका डेण्डोर, स्थानीय सरपंच महेंद्र कटारा मंचासीन रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहने की अति-आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे यहां के आदिवासी बच्चे भी बड़े सपने पूरे कर सकते हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से ही नई पीढ़ी, समाज और देश को सशक्त दिशा प्रदान कर सकती है.
कार्यक्रम के दौरान सांसद रोत ने आदिवासी समाज को आज तक जमीन के पट्टे नहीं दिये जाने और इसके चलते विकास के नाम पर जमीन अधिग्रहण कर बड़ी कम्पनियों को दिये जाने का भी जिक्र किया, जहां आदिवासियों को उचित मुआवजा तक नही दिया जाता है.
उद्घाटन कार्यक्रम में चौरासी विधायक अनिल कुमार कटारा ने भी शिक्षा की अहमियत बताते हुए शिक्षा पर जोर दिया. इस दौरान समस्त विद्यालय परिसर ने विकास कार्य को लेकर आभार जताया. कार्यक्रम में संभाग सदस्य देवीलाल मकवाना, जिला सदस्य रणछोड़, मंडल अध्यक्ष राजमल खराड़ी, बीसीसी चिखली धमेंद्र देवतरा व प्रभु डामोर, वरिष्ठ कार्यकर्ता पंचकुण्डी रमेश डामोर, दिनेश तबियाड़, रामचंद्र, गजेन्द्र डेन्डोर, मणिलाल गरासिया, रुपलाल भमात, सुखलाल सदाणा, नानुथाल पारगी, वालमा भाई एवं समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड पंच व स्थानीय लोग मौजूद रहे.
Advertisements
Advertisement