टोंक: निवाई के बरथल गांव में तेंदुआ की दस्तक से दहशत, वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

टोंक: निवाई उपखंड क्षेत्र के रजवास रोड पर बरथल गांव में तेंदुआ के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है. बुधवार देर रात को ज्वाला धाम के पास वन विभाग की दीवार पर बैठा दिखा. जिन लोगों ने तेंदुआ को देखा तो कई ने टॉर्च की रोशनी की. इसके बाद इसकी तस्वीर अपने फोन में ले ली. इस दौरान लोगों ने वन विभाग टीम को भी सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची लोगों को उसके मूवमेंट वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह दी.

बता दें कि इस इलाके में वन्यजीवों का मूवमेंट रहता है. इसको लेकर लोगों में आवाजाही रहती है. पहले भी कई बार इस क्षेत्र में वन्य जीवों ने बछड़ों को अपना शिकार बनाया है. लेकिन इस वन्यजीवों का रेस्क्यू कर उन्हें अभयारण्य में नहीं छोड़ा गया है. इसके चलते इनका मूवमेंट आबादी क्षेत्र के आसपास बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, रजवास रोड पर बरथल गांव में ज्वाला धाम पर वन विभाग की दीवार पर बैठा लेपर्ड दिखाई दिया. उसके बाद गांव वाले डर गए. लोगों ने दूसरे को मोबाइल पर कॉल के सचेत किया. करीब आधा घंटा तक लेपर्ड वहीं बैठा रहा. उसके बाद वह जंगल में भाग छूटा. लेकिन लोगों में अभी भी दहशत में है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से वन्य जीवों से लोगों की सुरक्षा करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement