महिला सभासद ने पकड़ा पूर्व विधायक का गिरेबान, पुलिस के सामने चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की गजरौला नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में बवाल और लात-घूंसे चलने की बात सामने आई है. इस घटना के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. जिसमें दो पक्षों में मारपीट होती दिख रही है. दरअसल गजरौला नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ.

बैठक के दौरान महिला सभासद ने पुलिस के सामने ही पूर्व विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष के पति हरपाल सिंह का गिरेबान पकड़ लिया. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. माहौन बिगड़ने से बचाने के लिए मौके पर मौजूद क्राइम इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला सभासद पूर्व विधायक पर आक्रोश जताते हुए नजर आ रही हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

पूर्व विधायक के पहुंचने पर बढ़ा मामला

गजरौला पालिका सभागार में गुरुवार सुबह 10 बजे से पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक शुरू हुई. इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी के विरोधी खेमे के सभासदों ने बैठक में रखे जा रहे प्रस्तावों का विरोध किया. बताया जा रहा है कि इस बीच ही पूर्व विधायक हरपाल सिंह अपनी को लेने के लिए नगर पालिका पहुंचे थे. उनके आने से विवाद और बढ़ गया. वह पालिकाध्यक्ष को पालिका सभागार से बाहर ले जाने लगे.

बाहर जाते हुए पालिका अध्यक्ष के पास कार्रवाई का रजिस्टर था. उनके बाहर जाने के और रजिस्टर ले जाने का विरोध करते हुए सभासदों ने पुलिस के सामने हंगामा कर दिया. इस बीच एक महिला सभासद ने पूर्व विधायक हरपाल सिंह का गिरेबान पकड़ लिया. इस पर पालिका अध्यक्ष और महिला सभासद में जमकर तीखी नोकझोंक हुई.

युवक ने सभासद से की मारपीट

इस गहमागहमी के बीच एक युवक ने भानपुर खालसा के सभासद भानू उर्फ कपिल सिंह के साथ मारपीट की दी. जिस पर सभासदों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी लात-घूंसों के साथ-साथ उस पर बेल्ट की बरसात कर दी. इस बीच कई सभासदों ने पुलिस पर पिटवाने का भी का भी आरोप लगाया. हंगामे के बीच पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत मेंलिया है.

 

Advertisements
Advertisement