Left Banner
Right Banner

दशहरा के बाद छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की बनेगी नई टीम:ST-SC और OBC वर्ग के लोगों को मिलेगा मौका, निष्क्रिय पदाधिकारी हटाए जाएंगे

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया इन दिनों लगातार प्रदेश के जिलों के दौरे पर हैं। संगठन विस्तार की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। अब जल्द ही नई कार्यकारिणी सामने आएगी। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि दशहरा के बाद कांग्रेस की नई टीम बनेगी।

प्रभारी ने साफ किया है कि, अनुसूचित जनजाति जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के साथियों को संगठन में अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला पंचायत, सरपंच और नगरी निकाय चुनाव में जीतकर आए युवा कांग्रेस के साथियों को भी संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी।

निष्क्रिय लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

आकाश शर्मा ने कहा कि, सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रमोशन होगा, जबकि जो लोग नोटिस के बावजूद काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। संगठन में ऊर्जावान और समर्पित साथियों को ही जिम्मेदारी मिलेगी।

समीक्षा के साथ आंदोलन की रणनीति

प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया ने कहा कि, राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाया जा रहा “वोट चोर, गद्दी छोड़” आंदोलन जनता के बीच गूंज रहा है। यह संदेश हर वार्ड और बूथ तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य सरकार ने बिजली बिल के रेट बढ़ाए हैं, जिसके कारण आम नागरिक बुरी तरह प्रभावित है।

इसके साथ ही बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।

अमित पठानिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का दौरान जारी है। वही पूर्व में युवा कांग्रेस की टीम ने जो कार्यक्रम किए है, उन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है और आने वाले आयोजनों और आंदोलनों की रणनीति तय हुई।

Advertisements
Advertisement