Left Banner
Right Banner

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भड़की आग.. रेस्क्यू का VIDEO:बाढ़ आई तो लोगों की जान बचाते दिखी NDRF-SDRF की टीम, नवा रायपुर में मॉक ड्रिल

नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को मैच के दौरान अचानक आग भड़क उठी और लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। तभी मौके पर मौजूद NDRF, SDRF और छत्तीसगढ़ फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

फायर फाइटर्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना स्ट्रेचर पर लोगों को आग की लपटों के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह नजारा इतना रोमांचक था कि स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में लोग इस मॉक ड्रिल को देखने उमड़ पड़े। दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम एक मॉक ड्रिल प्रैक्टिस था।

इसी के साथ NDRF, SDRF की टीम ने जिला प्रशासन की टीम के साथ बाढ़ आपदा के दौरान लोगों को बचाया।

सेंध लेक मे किया गया मॉक ड्रिल

रायपुर में बाढ़ और आपात स्थितियों से निपटने के लिए सेंध लेक में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान टीम को टास्क दिया गया था कि रात में रायपुर जिले के निसदा बांध के बारह गेट खोले गए और उसी बीच गांव में बाढ़ आई और ग्रामीण को बचाया गया।

लाइव दृश्य कुछ ऐसे थे—

  • रात का समय… निसदा बांध के 12 गेट खोल दिए जाते हैं। अचानक गांव से आवाज आती है- “बचाव-बचाव”! प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती है, सामने दृश्य ऐसा मानो सचमुच बाढ़ आ गई हो। एक ग्रामीण पानी में डूब रहा है, रेस्क्यू टीम बोट लेकर तेजी से पहुंचती है, उसे बचाकर सुरक्षित बाहर लाया जाता है और तुरंत CPR देकर जान बचाई जाती है।
  • ग्रामीणों की सूचना पर टीम पहुंची तो बकरियां ऊंचे स्थान पर फंसी हुई थी। सदस्य रस्सी के सहारे ऊपर चढ़े और सभी बकरियों को बोट से सुरक्षित स्थान तक ले आए। पशु चिकित्सकों ने तुरंत इलाज किया।
  • अचानक फिर आवाज आई- एक बुजुर्ग और बच्चा पानी में फंसे हैं। टीम ने तुरंत दोनों को निकालकर प्राथमिक उपचार दिया और रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया।
  • गांव का एक मकान ढह गया, दल ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। बिजली विभाग ने तत्काल करंट का खतरा देखते हुए सप्लाई बंद करवाई। संचार विभाग ने नेटवर्क दुरुस्त किया।
  • गांव सचिव ने सभी ग्रामीणों को बस से रिलीफ कैंप तक पहुंचाया और खाद्य विभाग ने राहत सामग्री बांटी। पीएचई ने पानी की टेस्टिंग कर क्लोरीन मिलाया, जबकि जनसंपर्क विभाग लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट देता रहा।
  • इस रेस्क्यू के दौरान NDRF की 31 सदस्यीय टीम कमांडर इंस्पेक्टर बरूण कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास सैनी, राजीव कुमार और SDRF की टीम।
Advertisements
Advertisement