Left Banner
Right Banner

दुर्गा पंडाल गए युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला:कोरिया में बाइक सवार साथ ले गए, 8 किलोमीटर दूर पड़ी मिली लाश

कोरिया जिले में बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने दुर्गा पंडाल गए युवक का शव सुबह 8 किलोमीटर दूर कुड़ेली में सड़क पर पड़ा मिला। बीती रात उसे बाइक सवार कुछ युवक अपने साथ ले गए थे। घटना की सूचना पर फारेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। मामला पटना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत पटना के वार्ड क्रमांक 13, परसापारा निवासी राहुल यादव (32 वर्ष) बुधवार की रात पटना के दुर्गा पूजा पंड़ाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए घर से खाना खाकर निकला था। रात को वह वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि राहुल यादव का शव पटना से लगभग 8 किलोमीटर दूर कुड़ेली पास सड़क पर पड़ा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

शरीर में गंभीर चोट के निशान घटना की सूचना पर पटना पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया। मृतक राहुल यादव के कान से खून निकल रहा था। उसके चेहरे, सीने व पीठ में चोट के निशान मिले हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका है।

बाइक सवार युवकों के साथ गया था राहुल मृतक राहुल के भाई रहीम यादव ने बताया कि राहुल यादव उन्नयन माध्यमिक शाला पटना में सफाई कर्मी के पद पर कार्य करता था। वह शाम को बाजारपारा में संचालित बिरियानी सेंटर में काम करता था। बीती शाम वह बिरयानी सेंटर से लौटने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाना बताकर निकला था।

रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने चाचा के साथ घर लौट रहा था। पटना के पानी टंकी के पास बाइक सवार दो लोग मिले और राहुल को साथ चलने कहा। राहुल ने अपने चाचा को घर भेज दिया और बाइक सवारों के बारे में बताया कि ये मेरे कस्टमर हैं। मुझे घर छोड़ देंगे।

जांच अधिकारी ASI लवांग सिंह ने बताया कि शव सड़क पर पड़ा मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस मामले की जांच कर रही पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि उसे साथ ले जाने वाले बाइक सवारों की तस्दीक हो सके।

राहुल यादव शादीशुदा था एवं उसका एक बच्चा भी है। परिजनों ने बताया कि उसका किसी के साथ विवाद होने की जानकारी उन्हें नहीं है।

Advertisements
Advertisement