लापता राइस मिल कारोबारी का शव शिवनाथ नदी से बरामद:24 घंटे से थे गायब,नदी किनारे मिली थी कार,रायपुर जाने की बात कहकर निकले थे

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार सुबह से लापता राइस मिल कारोबारी का शव गुरुवार शाम बरामद किया गया। कारोबारी की सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। इसके बाद से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से उनका शव बरामद किया गया।

यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल राइस मिल ठेकेदारी का काम करते थे। अनिल बुधवार शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे अनिल बंसल ने रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई, इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं लौटे।

जब देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिल बंसल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में था।

नदी किनारे मिली कार, SDRF कर रही तलाश

गुरुवार सुबह नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया गांव के पास शिवनाथ नदी किनारे एक सफेद रंग की वैगनआर कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि यह कार अनिल बंसल की ही है।

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आशंका जताई कि कार को एनीकट के पास छोड़कर वे नदी में कूदे होंगे।

SDRF टीम गोताखोरों और नाव की मदद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं, मोहन नगर और नंदनी थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला।

Advertisements
Advertisement