उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्यूशन का होमवर्क न करने पर कक्षा 4 का छात्र लापता हो गया. जिसके बाद छात्र के दादा ने गोरखपुर के चिलुवाताल थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज कराई. छात्र के दादा ने पुलिस से कुछ अनहोनी होने की आशंका भी जताई है, जिसके बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बच्चे की फोटो को सभी स्थानों पर व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर दिया और सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने उसके फोटो को शेयर किया.
मामला गोरखपुर के चिलुवाताल थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले एक छात्र के दादा ने उसके गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के दादा ने आशंका जताई की बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है. दरअसल, छात्र स्कूल से आने के बाद ट्यूशन का काम नहीं होने की वजह से परेशान था. उसे डर था कि ट्यूशन का काम नहीं हुआ है, अब उसकी पिटाई होगी. ट्यूशन ना जाने की वजह से वो घर में ही छिप गया था.
पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी छात्र नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली. जिसके बाद टीम ने छात्र के कपड़े को खोजी कुत्ते को सुघाए, यही कपड़ा पहनकर वह स्कूल गया था. इसके बाद खोजी कुत्ता शर्ट को मुंह में दबाए हुए बच्चों के घर की तरफ जाने लगा और उसके बाद घर के दूसरे मंजिल पर चढ़कर वह भौंकने लगा. इसके बाद टीम ने घर के कमरे की तलाशी ली जहां पर एक कमरे के कोने में छात्र सोता हुआ मिला. घर में बच्चे को देखकर परिजन और पुलिस हैरान रह गए. उसे जगाया गया और उससे पूछा गया कि वह कहां गया था. उसने बताया कि उसने ट्यूशन का होमवर्क नहीं किया है, इस डर सेवहछिपाहुआथा.
दादा ने दर्ज कराई थी FIR
पुलिस के मुताबिक, छात्र के दादा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद तलाश शुरू की गई थी. डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई. छात्र को उसके घर में ही पाया गया. वो ट्यूशन का काम पूरा नहीं होने की वजह से डरा हुआ था और घर के एक कमरे में छिपकर सो रहा था. छात्र के मिलने से परिजन खुश हैं