Left Banner
Right Banner

दिल्ली में 5 दिन तक गर्मी का प्रकोप, 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद अब मौसम साफ दिखाई दे रहा है. राजधानी में बारिश थम गई है और आने वाले पांच दिनों तक दिल्लीवालों को दोपहर में उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 1 अक्टूबर तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इस दौरान दोपहर में तेज धूप खिली रहेगी. आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

हालांकि, देश के कई हिस्सों में अब भी बरसात का दौर जारी है. आईएमडी ने 26 से 29 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में 26, 29 और 30 सितंबर को बारिश के आसार हैं, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 से 30 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

पश्चिम बंगाल और ओडिशा का कैसा है मौसम?

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बरसात का असर दिखेगा. यहां 26 और 27 सितंबर के साथ 1 अक्टूबर को बारिश का पूर्वानुमान है. इसी तरह, पश्चिम बंगाल में 27 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है. ओडिशा में 26 और 27 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र और गोवा सहित इन राज्यों में भारी बारिश

महाराष्ट्र और गोवा में भी मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी. यहां 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. गुजरात में 27 से 30 सितंबर के बीच वर्षा की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर भारत में भी इस दौरान बारिश का दौर देखने को मिलेगा. असम और मेघालय में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार वर्षा की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी यही स्थिति रहने वाली है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर को अच्छी बारिश का अनुमान है.

तेलंगाना और तमिलनाडु का कैसा है मौसम?

दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में 26 और 27 सितंबर को वर्षा की संभावना है. तेलंगाना में 26 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. कर्नाटक में 26 से 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप द्वीप समूह में भी 26 सितंबर को वर्षा दर्ज की जा सकती है.

कुल मिलाकर कहा जाए तो जहां उत्तर भारत में विशेषकर दिल्ली और उसके आसपास बारिश का असर कम हो गया है, वहीं मध्य, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में मॉनसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

Advertisements
Advertisement