Left Banner
Right Banner

खगड़िया रैली में नीतीश का हमला: लालू ने पत्नी को CM बनाया, महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया

बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने लगा है और नेताओं के तीखे बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. खगड़िया में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि ससुरा (लालू यादव) जब हट गया तो अपनी पत्नी (राबड़ी देवी) को मुख्यमंत्री बना दिया. इन लोगों ने अपने 15 साल के शासन में बिहार और खासकर महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया.

नीतीश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार का हाल बेहद खराब था. शाम 7 बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे. पूरे समाज में भय और विवाद का माहौल था, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया और पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. जीविका समूहों के जरिए लाखों महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला.

महिलाओं और विकास कार्यों पर नीतीश का जोर

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सिर्फ अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए काम किया है, उन्होंने गिनाया कि बिहार में जीविका समूहों की शुरुआत उनकी सरकार ने की, जिसे आज केंद्र सरकार ने भी पूरे देश में लागू किया है. नीतीश ने दावा किया कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही हैं, उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जो भी अधूरे काम हैं वो पूरे किए जाएंगे. बेलदौर के कोसी इंटर विद्यालय में आयोजित इस सभा में नीतीश ने लोगों से कहा कि आपलोगों को जो भी काम करवाना हो, बताइए, वह जरूर पूरा होगा.

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना

सभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र और आरक्षण की व्यवस्था को कभी मजबूत नहीं किया. सम्राट ने याद दिलाया कि 1974 में नीतीश कुमार को जेल भेजने का काम भी कांग्रेस ने किया था, उन्होंने दावा किया कि आज नीतीश सरकार की वजह से बिहार में पलायन पर रोक लगी है. पहले 13 प्रतिशत पलायन होता था, लेकिन अब रोजगार के अवसर बिहार में ही उपलब्ध हो रहे हैं. चौधरी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो आजकल बिहार घूम रहे हैं, लेकिन उनके परिवार ने राज्य और देश को सिर्फ पीछे खींचने का काम किया है.

Advertisements
Advertisement