समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड स्थित अहिलवार पंचायत के पिरौना चौक के निकट बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर मौत का तांडव मचाया.
बताया जाता है कि अहिलवार पंचायत अंतर्गत आनेवाले सीही टोला पिरौना गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी 30 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पिरौना चौक से आगे आरा मिल के निकट अपनी जेनरल स्टोर एवं ऑनलाइन सेंटर की दुकान का संचालन करते थे . घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने पुकार चौक के निकट हसनपुर बिथान मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने लोगों को समझाबुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया.
इधर इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि मृतक दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है एवं प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से संबंधित प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है एवं जल्द ही इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कर रही है.