कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र एक बार फिर रफ्तार के कहर का गवाह बना. थाना क्षेत्र के कारखाना एरिया में गुरुवार को तेज रफ्तार कार मारुति ऑल्टो के-10 ने एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. इस भीषण हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक को टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलटी खा गई.
कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. वहीं, बाइक चला रहा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) बिलासपुर रेफर कर दिया.
घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और यह बड़ा हादसा हो गया.
स्थानीय लोग लगातार इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों को लेकर चिंता जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि कारखाना एरिया में स्पीड ब्रेकर और सख्त निगरानी की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.