Left Banner
Right Banner

धोरीमन्ना फायरिंग कांड: पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, हथियार और वाहन जब्त…आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 7 मामले

बाड़मेर: जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग और मारपीट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग में ली गई फॉर्च्यूनर, पिस्टल मय मैगजीन बरामद की है. इस मामले में अब तक पुलिस 4 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के अनुसार- धोरीमन्ना के बाछला गांव निवासी भजनलाल पुत्र नारायणराम ने 17 सितंबर को धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में भजनलाल ने बताया- 17 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे मैं ईसूजी पिकअप कार से धोरीमन्ना से अपने घर बाछला जा रहा था. रास्ते में कृषि मंडल से खारी जाने वाली सड़क पर दिनेश पुत्र जोधाराम, हापूराम पुत्र जोधाराम, मनोहर पुत्र भीखाराम सभी निवासी जांभजी का मंदिर व विकास पूनिया निवासी कूडकी, प्रकाश पुत्र मंगलाराम निवासी नेडीनाडी व चार-पांच अन्य लोगों ने मेरी कार के आगे अपनी गाड़ियां लगाकर रास्ता रोका. मुझे जान से मारने की नीयत से पिस्टल से मुझ पर 2 फायर किए. इसके बाद मारपीट की. चिल्लाने और लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी और धोरीमन्ना थाना समेत अलग-अलग स्पेशल टीमें बनाई. टीम ने नामजद आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. टीमों ने लगातार प्रयास करते करने के दौरान आरोपियों धोरीमन्ना इलाके में होने की सूचना मिली.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- तकनीकी और सूचना के आधार पर फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ हापु पुत्र जोधाराम निवासी जांभोजी का मंदिर कबूली, धोरीमन्ना, प्रकाशचंद पुत्र मंगलाराम निवासी गडरा नेडी नाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग में ली गई फॉर्च्यूनर व अवैध पिस्तौल मय मैगजीन को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि प्रकाश पुत्र मंगलाराम निवासी गडरा नेडी नाडी के खिलाफ पूर्व में 7 मामले दर्ज है. इसमें 1 मामला आर्म्स एक्ट, 1 मामला परीक्षा अधिनियम व 5 मामले मारपीट के दर्ज है. वहीं प्रवीण कुमार उर्फ हापु पुत्र जोधराम निवासी जांभोजी का मंदिर कबूली के खिलाफ यह पहला मामला है. इससे पूर्व पुलिस ने श्रवण कुमार पुत्र रामजीवन निवासी कबूली, कमलेश कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी नेडीनाडी धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. वहां से इन दोनों को जेल भेज दिया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement