रायबरेली: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का मिशन-शक्ति अभियान अब और तेज हो गया है. मिशन शक्ति 5.0 को लेकर आज सुबह एसपी डॉ यशवीर सिंह खुद सड़कों पर उतरे और एएसपी संजीव कुमार सिन्हा व एसडीएम सदर प्रफुल्ल शर्मा व सीओ सिटी अरुण कुमार के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त की. उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा- आप निश्चिंत रहें, पुलिस हर वक्त आपके साथ खड़ी है.
रायबरेली में महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पैदल मार्च का आयोजन किया गया. एसपी के नेतृत्व में पैदल मार्च कर महिलाओं को सरकार के मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई. एसपी डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च कर सार्वजनिक स्थानों पर महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु महिलाओं से बातचीत की.
उन्होंने मिशन शक्ति अभियान से जुड़े पम्फ्लेट वितरित किये. वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में भी महत्वपूर्ण सावधानियां बताई गईं. एसपी ने कहा कि यह प्रयास महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व सशक्त बनाने के लिए किया गया है. हमारा लक्ष्य महिलाओं को एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण प्रदान करना है.
वहीं नवरात्र और जुम्मे की नमाज को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैगमार्च किया गया. ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके.