Left Banner
Right Banner

सीकर: चोरी के आरोपी को पकड़ने जा रही पुलिस जीप बेकाबू होकर दुकान में घुसी, चालक की हालत गंभीर

सीकर: शहर के बजाज रोड पर गुरुवार, 25 सितंबर की देर रात कोतवाली पुलिस की तेज रफ्तार 112 गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. एक आरोपी को पकड़ने के लिए तेज रफ्तार से जा रही पुलिस की जीप बेकाबू होकर एक दुकान में जा घुसी. गाड़ी ने इससे पहले दो दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मारी. हादसे में पुलिस वाहन चालक और एक स्कूटी सवार को गंभीर चोट आई. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सीकर हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां से पुलिस की 112 वाहन के चालक को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया.

शहर थानाधिकारी सुनील कुमार जागीर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात कोतवाली थाना इलाके में FRV-2 112 गाड़ी का चालक चोरी के मामले में एक आरोपी को लाने गया था. चालक चोरी के मामले में हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर एक आरोपी को लाने के लिए थाना इलाके की एसके अस्पताल चौकी में जा रहा था. इसी दौरान शहर के बजाज रोड स्थित सम्राट सिनेमा के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.

थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अचानक से बिंदल हॉस्पिटल की गली से एक स्कूटी और बाइक के सामने आने से तेज रफ्तार 112 गाड़ी बेकाबू हो गई. उसने स्कूटी व बाइक को टक्कर मारने के बाद एक बंद दुकान में जा घुसी.

हादसे में पुलिस की 112 गाड़ी का ड्राइवर राजकुमार स्वामी और स्कूटी सवार नागौर निवासी युवक चेनाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज किया जा रहा है. हादसे में बाइक सवार को मामूली चोट आई. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही सारे घटनाक्रम का पता लग पाएगा.

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस की 112 गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी. ऐसे में अचानक से गली से बाइक और स्कूटी के सामने आने से पुलिस की 112 गाड़ी की रफ्तार कंट्रोल नहीं हो पाई. इसके बाद वाहनों को टक्कर मारने के बाद पुलिस की गाड़ी एक बंद दुकान में जा घुसी. गनीमत रही कि रात का समय होने के चलते दुकान बंद थी वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

Advertisements
Advertisement