बरेली : तौकीर रजा खान शुक्रवार को इस्लामिया मैदान पर प्रदर्शन नहीं करेंगे प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है वही जुमें की नमाज के चलते शहर में चौकसी बढ़ाई गई है बृहस्पतिवार शाम को डीएम और एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर लोगो सुरक्षा का एहसास कराया.
जिले में आई लव मोहम्मद मामले में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा बृहस्पतिवार देर रात प्रदर्शन की बात से पलट गए. आईएमसी की ओर से पत्र जारी कर बताया गया कि अनुमति नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है.अब जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे.
पत्र में नवरात्रि और उर्स का हवाला देते हुए संगठन की ओर से लोगों ने अपील की गई है कि शुक्रवार को नमाज पढ़कर अपने घर चले जाए.इस्लामिया मैदान में कोई कार्यक्रम नहीं होगा शहर में अमन और शान्ति बनाए रखें.
इधर मौलाना तौकीर रजा के प्रस्तावित प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने बिहारीपुर सहित अन्य गलियों को छावनी बना दिया इन्हीं गलियों में घूमकर डीएम एसएसबी ने बिना अनुमति आयोजन पर कार्रवाई की बात कह दी.देर रात तक आई एम सी प्रवक्ता का भी मौलाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
कानपुर से शुरू हुई चिंगारी की ने कई जगह हंगामा बरपाया है.बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने और कलेक्ट्रेट जाकर अधिकारी हो ज्ञापन देने का ऐलान किया था.