Left Banner
Right Banner

इटवा : रोडवेज बस में जहरखुरानी कांड! सीट पर गिरा युवक, अस्पताल में भर्ती

सैफई : बल्लमगढ़ (हरियाणा) से नौकरी कर लौट रहे एक युवक को रोडवेज बस में जहरखुरानी का शिकार बना लिया गया.गुरुवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है.

जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र के शमशेरगंज निवासी रामू (18) पुत्र शौकीन सिंह करीब दो माह पहले बल्लमगढ़ में प्राइवेट नौकरी करने गया था.बुधवार को वह बल्लमगढ़ से सैफई डिपो की रोडवेज बस से घर लौट रहा था.रास्ते में फिरोजाबाद जिले के पास अचानक वह बेहोश होकर सीट पर गिर पड़ा.

बस की महिला परिचालक ने युवक को अचेत अवस्था में देखा.पानी डालने पर थोड़ी देर के लिए होश आने के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती रही.गुरुवार सुबह बस सैफई डिपो पहुंचने पर परिचालक ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने एंबुलेंस (108) की मदद से युवक को ट्रॉमा सेंटर भेजा.

होश आने पर रामू ने पुलिस को बताया कि बस में उसके बगल में बैठे दो अज्ञात युवकों ने उसे बिस्किट दिए थे.बिस्किट खाने के कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया.होश संभलने पर उसने यह भी बताया कि उसकी जेब से एक हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और बैग गायब हैं.

सूचना पर स्वजन भी अस्पताल पहुंचे.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं, ट्रॉमा सेंटर में डॉ. विवेक चौधरी व उनकी टीम युवक के इलाज में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement