जबलपुर : लोकायुक्त पुलिस ने पाटन वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर ढेलन सिंह यादव को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई गुरुवार को आरोपी के शासकीय आवास पाटन में की गई. एसपी लोकायुक्त अंजूलता पटले ने बताया कि आवेदक 38 वर्षीय शकील पिता मोहम्मद वहीद निवासी कटरा मोहल्ला तहसील पाटन लकड़ी का परिवहन एवं कारपेंट्री का कार्य करता है.डिप्टी रेंजर द्वारा उससे कहा गया था कि यदि वह उनके क्षेत्र में काम करना चाहता है, तो हर माह पांच हजार देना होगा.इस दबाव और अवैध मांग से परेशान होकर शकील ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई.
शासकीय आवास में टीम की दबिश-
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया.गुरुवार को आरोपी ढेलन सिंह यादव अपने शासकीय आवास पर आवेदक से रिश्वत की राशि ले ही रहा था कि लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई.
घूसखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त-
एसपी पटले ने बताया कि आरोपी डिप्टी रेंजर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोक सेवकों द्वारा जनता से इस तरह की अवैध मांग और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेंद्र यादव सहित लोकायुक्त पुलिस की टीम शामिल रही.
Advertisements