तेलंगाना के मुलुगु जिले में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. यहां बंदर लोगों पर हमला करके उनको घयाल कर रहे हैं. ग्रामीण बंदरों के हमले और उत्पात मचाने से बहुत परेशान हैं. इसी बीच अब यहां बंदरों के झुंड ने एक किसान पर हमला कर दिया और उसका कान काट लिया. बंदरों द्वारा कान काटने के बाद किसान का बहुत अधिक खून बहने लगा, जिसके बाद किसान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
यह घटना मुलुगु जिले के वेंकटपुर मंडल के केशवपुर गांव में घटी. बंदरों के हमले का शिकार हुए किसान का नाम राजू है. राजू 38 साल के हैं. राजू अपने घर के सामने काम कर रहे थे. इसी दौरान बंदरों का एक झुंड उनके घर के सामने आ गया. इसके बाद बंदरों के झुंड ने वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया. बंदरों को उत्पात मचाते देखकर राजू ने उनके झुंड को खदेड़ने की कोशिश की.
बांया कान काटकर कर दिया अलग
इसी दौरान बंदर गुस्से में आ गए. फिर बंदरों के झुंड ने राजू पर हमला कर दिया. सभी बंदर राजू पर टूट पड़े और उनका बांया कान काटकर अलग कर दिया. बंदरों के हमले में राजू खूून से लथपथ हो गए. बंदरों द्वारा बायां कान काट लेने के बाद उनका बहुत अधिक खून बहने लगा. राजू को घायल देखकर स्थानीय लोग उनके घर की ओर दौड़े.
ग्रामीण कर रहे बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग
बहुत से लोगों को लाठी-डंडे लेकर आता देख बंदरों का झुंड भाग खड़ा हुआ. इसके बाद स्थानीय लोग तुरंत राजू को अस्पताल लेकर गए. राजू के शरीर से खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था. फिलहाल राजू का मुलुगु जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण प्रशासन से इन बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं.