बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है. पंसरा ग्राम पंचायत के कैलाशपुर मोरन नदी घाट से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत निकाली जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिदिन 100 से 150 ट्रैक्टरों में रेत का अवैध परिवहन किया जाता है, लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.
आज ग्रामीणों ने 16 ट्रैक्टरों को पकड़कर प्रशासन को सूचना दी. बताया गया कि ग्रामीणों ने कई बार फोन लगाकर वाड्रफनगर के विकासखंड अधिकारियों को मौके पर बुलाया, लेकिन टीम काफी देर से पहुंची. प्रशासनिक अमला पहुंचने से पहले ही चालक रेत डंप कर ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. प्रशासन की इस देरी पर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया.
मामले में वाड्रफनगर एसडीएम नीर निधि नंदेहा ने कहा कि प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली, अमला मौके पर भेजा गया था, लेकिन तब तक अवैध उत्खनन करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रेत उत्खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले समय में इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते सक्रियता दिखाए तो रेत माफियाओं पर नकेल कसी जा सकती है. फिलहाल इस घटना से एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.